Thu. Jan 16th, 2025

कैंपियरगंज।गोरखपुर।कैंपियरगंज के वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडेय की 75 वर्षीया माता श्रीमती पुष्पा देवी के निधन पर क्षेत्र के गणमान्य,बुद्धजीवी व पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट किया है।श्री पांडेय के माता के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह,राजेश मणि, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वंशीधर जायसवाल,अखिलेश जायसवाल,प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह,शमशेर सिंह,गोपाल सिंह,पंकज मातनहेलिया,नितिन मातन हेलिया,विजय सिंह,अनिरूद्ध लाल,महेंद्र शर्मा,मनीष सामंत,सुरेंद्र सिंह,विनीत पांडेय,गौतम सिंह,संगम दूबे,अभिषेक दूबे,राम गोपाल विशारद,राधेश्याम, राजेंद्र,वीरेंद्र सिंह,सोलाहू यादव,रामपूजन जायसवाल,चंद्रशेखर,राजेंद्रलाल,ओमप्रकाश जायसवाल,सहित अन्य गणमान्य,समाजसेवी व पत्रकारों शे शोक व्यक्त किया है।

Related Post