सिद्धार्थनगर/ दिनांक 25.06.2021
जि0पं0अ0 पद के नामांकन हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई सुदृढ़ पुलिस प्रबंध की व्यवस्था..
सिद्धार्थनगर/ दिनांक 25.06.2021
जि0पं0अ0 पद के नामांकन हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई सुदृढ़ पुलिस प्रबंध की व्यवस्था..
दिनांक 26-06-2021 को जनपद सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन हेतु रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कुशल निर्देशन में सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किए गए हैं l नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु.. अपर पुलिस अधीक्षक -01,
क्षेत्राधिकारी- 5 ,
थाना प्रभारी -16 ,
उप निरीक्षक- 54,
मुख्य आरक्षी /आरक्षी -258 ,
महिला आरक्षी -48
व एक प्लाटून पीएसी एक फायर टेंडर व 3 टियर गैस स्क्वाड लगाए गए हैंl
कलेक्ट्रेट परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जा रही है l कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से केवल प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक अनुमोदक व दो अन्य व्यक्ति जा सकेंगे l प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग की जाएगी l कोरोना कर्फ्यू का लागू होने के कारण बिना कोरोना प्रोटोकॉल में अनुमन्य कारणों से किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा l इटवा ,बांसी ,जोगिया व साड़ी तिराहा पर प्रभावी बैरियर लगाए जा रहे हैं जहां से वाहनों का अनावश्यक आवागमन रोका जाएगा l बिना पर्याप्त कारण के आवागमन करने वालों पर एमबी एक्ट व महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी l कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति के एकत्र होने तथा अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध है l आज कलेक्ट्रेट परिसर में सीताराम गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l
उक्त अवसर पर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर तथा पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे l
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)
दिनांक 26-06-2021 को जनपद सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन हेतु रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कुशल निर्देशन में सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किए गए हैं l नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु.. अपर पुलिस अधीक्षक -01,
क्षेत्राधिकारी- 5 ,
थाना प्रभारी -16 ,
उप निरीक्षक- 54,
मुख्य आरक्षी /आरक्षी -258 ,
महिला आरक्षी -48
व एक प्लाटून पीएसी एक फायर टेंडर व 3 टियर गैस स्क्वाड लगाए गए हैंl
कलेक्ट्रेट परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जा रही है l कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से केवल प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक अनुमोदक व दो अन्य व्यक्ति जा सकेंगे l प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग की जाएगी l कोरोना कर्फ्यू का लागू होने के कारण बिना कोरोना प्रोटोकॉल में अनुमन्य कारणों से किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा l इटवा ,बांसी ,जोगिया व साड़ी तिराहा पर प्रभावी बैरियर लगाए जा रहे हैं जहां से वाहनों का अनावश्यक आवागमन रोका जाएगा l बिना पर्याप्त कारण के आवागमन करने वालों पर एमबी एक्ट व महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी l कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति के एकत्र होने तथा अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध है l आज कलेक्ट्रेट परिसर में सीताराम गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l
उक्त अवसर पर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर तथा पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे l
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)