Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर / पुलिस व SSB की संयुक्त टीम की कार्यवाही में 01 अभियुक्त को 240 शीशी नेपाली शराब के साथ में किया गिरफ्तार

दिनाँकः- 27.06.2021
थाना ढेबरुआ,सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर / पुलिस व SSB की संयुक्त टीम की कार्यवाही में 01 अभियुक्त को 240 शीशी नेपाली शराब के साथ में किया गिरफ्तार

========================
थाना ढेबरुआ व SSB बढ़नी,की संयुक्त कार्यवाही में 01 अभियुक्त को 240 शीशी नेपाली शराब के साथ में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में आज दिनांक 27.06.2021 को उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय, चौकी प्रभारी बढ़नी, मय हमराह पुलिस एवम ssb बढ़नी की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को घरुआर पुल के नीचे से कुल 240 शीशी नेपाली देशी शराब मय मोटरसाइकिल पैशन प्रो.UP47C5167 के साथ गिरफ्तार करते हुए इनके विरुद्ध मु.अप.सं.133/2021 धारा 60(63) आबकारी अधिनियम का पंजीकरण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
========================
1. सूरज यादव पुत्र कन्हैया यादव थाना घरुआर,जनपद सिद्धार्थनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
1.कुल 240 शीशी नेपाली शराब
2. मोटरसाइकिल पैशन प्रो. UP47C5167 ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
========================
01. उपनिरीक्षक विक्रम अजित राय, चौकी प्रभारी बढ़नी थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराही पुलिस बल।

02. उप निरीक्षक सुनील कुमार SSB बढ़नी,जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह पुलिस बल।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…)

Related Post