Sat. Jan 18th, 2025

लखनऊ – शिक्षक दिवस के अवसर पर 5वीं एयर स्क्वाड्रन एन.सी.सी कैडेट्स ने निकाला मार्च पास्ट

लखनऊ 05 सितम्बर’ 2021

लखनऊ – शिक्षक दिवस के अवसर पर 5वीं एयर स्क्वाड्रन एन.सी.सी कैडेट्स ने निकाला मार्च पास्टblank blankblankblank

News 17 india editer in chief vijay kumar mishra

आज लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर महानगर, लखनऊ स्थित 5वीं एयर स्क्वाड्रन एन सी सी कैडेट द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान चलाया ।

प्रातः दस बजे से चलाए गए इस अभियान में कैडेट्स द्वारा हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से प्रारम्भ कर रहीम नगर, महानगर एन सी सी कार्यालय पर मार्च पास्ट का समापन किया गया ।

नम्बर 5 एयर स्क्वाड्रन एन सी सी के पूर्व कैडेट अनिल कुमार सिंह जयसवार ने अपनी खुशी का इज़्हार करते हुए बताया कि वर्ष 1990 में एन सी सी छोड़े हुए लगभग 30 – 31 वर्ष हो चुके हैं परन्तु एन सी सी कैडेट को देखकर अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं और कुछ कर गुजरने की तमन्ना फिर से हिलोरे मालने लगती है ।

कानपुर के चकेरी ऐरोड्रम में लगे अपने समय के पहले कैम्प में पहली बार रक्तदान का जो सिलसिला चालू हुआ वो अब भी बरकरार है । अबतक 75 – 76 बार निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर चुके श्रीसिंह वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस वायरलेस मुख्यालय में प्रधान परिचालक पद पर तैनात हैं और साहित्य जगत में पण्डित बेअदब लखनवी के नाम से जाने जाते हैं । जिनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं है । समाज सेवा के लिए चौबीसों घण्टे तत्पर रहने वाले पण्डित बेअदब लखनवी समाज के लिए किसी शिक्षक से कम नहीं हैं ।

प्रकाशनार्थ-प्रेस विज्ञप्ति – अनिल कुमार सिंह जयसवार लखनऊ

Related Post