Fri. Jan 31st, 2025

थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/दिनांक 25 अप्रैल 2024

थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गया गिरफ्तार

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण मे एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता थाना कपिलवस्तु के नेतृत्व में आज दिनांक 25.04.2024 को थाना स्थानीय के वाद संख्या 2666/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारंटी रामू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बर्डपुर न0 9 टोला तिलकपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर व एसटी नं0 313/2019 धारा 138(1) B विधुत अधिनियम थाना कपिलवस्तु से सम्बन्धित वारण्टी पारस पुत्र घिसियावन निवासी बिहरी थाना कपिलवस्त जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण–रामू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बर्डपुर न0 9 टोला तिलकपुर थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर.
***********************************
–पारस पुत्र घिसियावन निवासी बिहरी थाना कपिलवस्त जनपद सिद्धार्थनगर.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना कपिलवस्तु, आरक्षी आत्मानंद नायक थाना कपिलवस्तु।

Related Post