लखनऊ/दिनांक 18 मई 2024
सिंधी समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को भारी मतों से विजई बनाने का लिया दृढ़ संकल्प.
सिंधी समाज की यही पुकार राजनाथ सिंह अबकी बार 5 लाख वोट पार आज लखनऊ में सिंधी समाज के लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में भारी मतों से जीत दिलाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम नानक चंद लखमानी वा मुरलीधर आहूजा के नेतृत्व में कराया गया। जिसमे सिंधी समाज द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। सिंधी समाज के लोगों द्वारा पूरे जोश व उत्साह से राजनाथ सिंह को समर्थन देने व भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
इस भव्य कार्यक्रम में नानक चंद लखमानी,मुरलीधर आहूजा, संदीप अहूजा, तरुण संगवानी, सतेंद्र भवनानी, दर्पण लखमानी, अशोक मोत्यानी,श्याम कृष्णानी, संतराम चंदवानी, प्रेम कृपलानी, कृष्ण चंद्र भांबनी वह कई सिंधी समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।