लखनऊ ब्यूरो दिनांक-13-07-020 लखनऊ -एसीएस गृह अवनीश अवस्थी का बयान- रोजाना 50 हजार टेस्ट का लक्ष्य, ➡CM ने लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए, ➡18 हजार से ज्यादा पल्स ऑक्सीमीटर, ➡कोरोना लक्षण दिखने पर जांच कराएं, ➡शनिवार,रविवार को बाजार बंद रहेंगे- Post navigation कोरोना संकमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है । उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में फैला कोरोना संक्रमणबाबरी विध्वंस मामले में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की लखनऊ की सीबीआइ विशेष अदालत में पेशी हुई।