ब्रेकिंग न्यूज़/बीकानेर
दिनाँक-03-08-020
बीकानेर जिले में छोटी बच्ची भव्या सारस्वत ने रक्षा सूत्र बांधा तो जिद्द करने पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा व अन्य स्टाफ ने
भव्या को अपनी कुर्सी पर बिठा के किया सैल्यूट
बीकानेर जिले में कल पबित्र रक्षाबंधन त्यौहार पर खाजूवाला थानाधिकारी रमेश_सर्वटा ने बड़प्पन दिखाकर ऐसी मिसाल पेश किया।
थाने में राखी बांधने पहुंची स्थानीय बेटियों में एक छोटी बच्ची भव्या सारस्वत ने रक्षा सूत्र बांधा तो जिद्द कर बैठी कि उसे थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठना है। छोटी बहन की जिद्द पर सर्वटा ने उसे अपनी कुर्सी पर बिठाया और अपनी कैप पहनाई । इस भाई का बहन के प्रति प्रेम यहीं नहीं रुका , इसके दोनों थानाधिकारी रमेश सर्वटा व अन्य स्टाफ ने भव्या को सैल्यूट भी किया ।
(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट——-)