Wed. Jan 8th, 2025

NDRF टीम ने घाघरा नदी के चारों तरफ से घिरे बिशनपुर देवार एवं परसिया देवार गांव का किया रैकीय

ब्रेकिंग न्यूज़/देवरिया
दिनाँक-16-08-020

NDRF टीम ने घाघरा नदी के चारों तरफ से घिरे बिशनपुर देवार एवं परसिया देवार गांव का किया रैकीयblank blank blank

मानसून के मद्देनजर *NDRF के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान* ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून पूर्व ही NDRF टीम की तैनाती कर दी है । इसी क्रम मे आज दिनांक 16 अगस्त को एनडीआरएफ एवं स्थानीय जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद देवरिया के तहसील बरहज अंतर्गत ग्राम बिशनपुर देवार एवं परसिया देवार जो घाघरा नदी के किनारे में बसा है। गांव के चारों ओर पानी से घिरा है। इसी क्रम में *कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रकाश साही* द्वारा गांव का दौरा किया और साथ में देवरिया के *जिलाधिकारी अमित किशोर* के अनुरोध पर गोरखपुर से *एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक डीपी चंद्रा* अपनी टीम को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एनडीआरएफ की बोट के द्वारा दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इक्ट्ठा किये एवं संवेदनशील स्थानों को समयपूर्व चिन्हित करके तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान NDRF टीम और जिला प्रशासन आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य किया जिससे बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे । टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश और कोरोना से बचाव के तरीके बताए जिससे बाढ़ आपदा के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके । बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करते समय उप जिलाधिकारी बरहज सुनील सिंह , तहसीलदार बंशराज राम, सीओ बरहज अंबिका प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक शंभू यादव,लेखपाल और ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग मिला ततपश्चात निरीक्षण कार्य सम्पन्न हो सका ।

एनडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम द्वारा सभी हित धारको के साथ समन्वय बैठक कर बाढ़ आपदा से निपटने की रणनीति पर चर्चा की एवं हित धारकों को कोरोनाके प्रति सावधानियां अमल में लाने के तरीके बताए।

(NDRF टीम के द्वारा प्रेषित)

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र……)

Related Post