Sun. Jan 5th, 2025

वैष्णो देवी मंदिर के 3 पुजारी समेत 22 लोग हुए कोरोना संक्रमित

जम्मू ब्रेकिंग़…न्यूज़
दिनाँक-18-08-020

वैष्णो देवी मंदिर के 3 पुजारी समेत 22 लोग हुए कोरोना संक्रमितblank blank blank

16 -08-020 को रविवार को खुला था माता वैष्णो देवी का दरबार श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए खोले गए थे जिसमे जम्मू के वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोविड 19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यात्रा शुरू करने अनुमति दी गई थी। लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद वैष्णो देवी मंदिर परिसर के 3 पुजारी समेत 22 लोग कोरोना से (संक्रमित) पॉजिटिव….पाये गए।

(विजय कुमार मिश्र न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर……. )

Related Post