Wed. Jan 15th, 2025

सिद्धार्थनगर-दिनाँक 10.09.2020blank

*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही-
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/20 धारा- 419 /420 / 465 /468/471 भा.द.वि. व 42/45(12) कारागार अधिनियम से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. रामसुरेश यादव पुत्र रामचन्द्र 2. घनश्याम यादव पुत्र अनिल यादव निवासीगण मस्जिदिया थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनाँक 10.09.2020 को ग्राम डिडई स्थित सुरेश मोबाइल शाप के दुकान के दुकान से नाम, पता, तस्दीक करने के उपरान्त नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता*-
1. रामसुरेश यादव पुत्र रामचन्द्र, निवासी मस्जिदिया थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. घनश्याम यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी मस्जिदिया थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-उ0नि0 राकेश त्रिपाठी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 जयप्रकाश दूबे थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- म0का0 रूबी दूबे थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- म0का0 पूजा यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post