सिद्धार्थनगर-दिनांक 11-09-2020
फरार होने की कोशिस कर रहे अभियुक्त को इटवा पुलिस ने पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट,में किया गिरफ्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2020 को मु. अ. सं. 168/2020 धारा 376 भा.द.वि., 3/4 पोक्सो व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के वांछित अभियुक्त मासूम पुत्र हिदायत निवासी सिंहोरवा तिवारी, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को इटवा पुलिस टीम द्वारा समय 04:30 बजे महादेव घुरहू चौराहा से जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था,गिरफ्तार कर लिया गया ।
ज्ञातव्य है कि मु0अ0सं0 168/2020 धारा 376 भा.द.वि., 3/4 पोक्सो व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट दिनांक 10-09-2020 को श्रीमती तारावती पत्नी गोबरे निवासिनी सिंहोरवा तिवारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त मासूम द्वारा दुष्कर्म किए जाने के संदर्भ में इटवा थाना पर पंजीकृत कराया गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में अभी तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा घटना के 10 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
विवेचक श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0 नि0 रामेश्वर यादव, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
का कयूम अंसारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
का. सुरेंद्र कुमार, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)