Thu. Jan 16th, 2025

चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक 14.09.2020

चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में विगत रात्रि दिनांक 13/.09.2020 को रामअशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ मय टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक अभियुक्त को भिरीण्डा माता मन्दिर के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त माननीय न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

रामदयाल हरिजन उर्फ दल्लू पुत्र स्व. रामदास निवासी छताई थाना खजनी जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

01 – राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
02 – उ.नि. विक्रम अजीत राय चौकी प्रभारी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
03 – हे.का. राजू चौधरी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
04 – हे.का. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
05 – का. अनिल चौहान थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
06 – का. रमाशंकर यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
07 – का. शरद यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर |
08 – का. दीनानाथ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

*बरामदगी*
एक अदद ट्रैक्टर-ट्राली

*ट्रैक्टर पर POWER TRAC 439 नीला सफेद इंजन नं. E3118266, चेचिस नं. B 3106186, ट्रेक्टर सिरियल नं. T 3106729 लिखा है तथा ट्राली नीले रंग की जिस पर मो.नं. 9415831790, 9452293009 लिखा है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post