Wed. Jan 8th, 2025

थाना चिल्हिया के नेतृत्व में SC/ST एक्ट में विभिन्न धारान्तर्गत अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

सिद्धार्थनगर दिनांक 15/09/2020

थाना चिल्हिया के नेतृत्व में SC/ST एक्ट में विभिन्न धारान्तर्गत अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गयाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में* तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में सभाशंकर यादव,थानाध्यक्ष थाना-चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में चिल्हिया पुलिस उ0नि0 उपेन्द्र राय व का0 शिवबिलाष मिश्र द्वारा आज दिनांक 15.09.2020 को मु.अ.सं. 131/2020 धारा 147/148/323/325/308/504/506 भा.द.वि. व 3(1) द,ध sc/st एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. ज्ञानदास पुत्र स्व. बुद्धिराम, 2. तिलक राम पुत्र ज्ञानदास जायसवाल बर्डपुर नं0-13 टोला शिवदासपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर, आज दिनांक 15.09.2020 को रिमाण्ड हेतु न्यायालय सिद्धार्थनगर रवाना किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post