Mon. Aug 26th, 2024

थाना इटवा के द्वारा हत्या का अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये की जा रही आवश्यक कार्यवाही

सिद्धार्थनगर-दिनांक 28-09-2020

थाना इटवा के द्वारा हत्या का अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये की जा रही आवश्यक कार्यवाहीblank

आज दिनांक 28-09-2020 को थाना मिश्रौलिया अन्तर्गत ग्राम प्रहरी मिठौवा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पता करने पर शव की पहचान अंकुश यादव पुत्र बालकेश्वर यादव उम्र-17 वर्ष निवासी जिग्निहवां उर्फ जोलहाभारी थाना इटवा के रूप में हुई । जिसकी गुमशुदगी थाना इटवा में दर्ज की गयी थी ।

मौके पर तत्काल फील्ड यूनिट द्वारा मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा शव के संबंध में थाना इटवा पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी के लिये दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जिसमें प्रथम टीम क्षेत्राधिकारी इटवा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक इटवा व प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया तथा दूसरी टीम SOG टीम प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में SOG टीम द्वारा की जा रही है।

शव को नियमानुसार कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर हेतु भेजा गया है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post