लखनऊः निश्चिंत होकर घर जाइये हर समस्या का होगा समाधान- सीएम योगी
राज्य ब्यूरो, लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान यहां प्रदेश भर से 60 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिया और आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये, आपकी हर समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की बातें सुनीं। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन्हें तत्काल हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित की समस्या का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने सरकारी आवास में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे सोमवार जनता दर्शन में सुनीं पीड़ितों की समस्याएं, का ठीक ढंग से निस्तारण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।मुख्यमंत्री ने ‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा और पुचकारा। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। योगी ने बच्चों को चाकलेट-टाफी प्रदान किया और पढ़-लिखकर उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया। माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर सख्ती से निपटें।
न्यूज ब्यूरो। वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी ने दो अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित काशी आगमन की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों। कहा कि काशी स्वच्छ, सुंदर और भव्य दिखे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। उन्हें चिह्नित करें और सख्ती से निपटें। योगी ने नगर निगम को जलभराव की समस्या रोकने और प्रधानमंत्री के आगमन रूट पर जाम की स्थिति न बनने देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कालभैरव एवं श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। वह धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के 118 वें प्राकट्योत्सव पर दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षामंडल में आयोजन में भी शामिल हुए।

