*महराजगंज*
*04/06/020*
लॉकडाउन/ unlock का उल्लंघन करने पर की गयी कार्यवाही।
महराजगंज,04 जून जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन/ अनलॉक के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्नानुसार कार्रवाई की गई l
धारा 188 के अंतर्गत 296 लोगों पर मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं तथा 1334 गिरफ्तारियां हूई । इसी प्रकार ईसी एक्ट के अंतर्गत 07 मुकदमे, ब्लैक मार्केटिंग के अंतर्गत 4 मुकदमे, 12281वाहनों का चालान किया गया, 531 वाहन सीज किए गए तथा रु0 1633050 का जुर्माना वसूल किया गया l
=======================