Fri. Aug 30th, 2024

विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियो के साथ कैंप कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर दिए सम्बंधित को आवशयक दिशा निर्देश

*प्रेस नोट
सिद्धार्थनगर*
दिनांक 03-06-2020*

*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियो के साथ कैंप कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर दिए सम्बंधित को आवशयक दिशा निर्देशblank*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ कैम्प कार्यालय पर मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व डुमरियागंज सर्किल में तैनात हेड पेशी/अपराध मुंशी व जाँच मुंशी/ आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये ।*

*महोदय द्वारा निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
01- लम्बित प्रारंभिक जांच का विवरण ।
02- 14(1), 14(2), विभागीय कार्यवाही का विवरण ।
03- लम्बित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का विवरण ।
04- सर्किल के समस्त थानों पर विवेचनाओं का थानावार विवरण ।
05- अनावरण हेतु शेष लम्बित अभियोगों का विवरण ।
06- 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों का विवरण ।
07- धोखाधड़ी (419,420 भादवि0) और आईटी एक्ट के लम्बित अभियोगों का विवरण ।
08- फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण ।
09- ईओडब्ल्यू/सीबीसीआईडी/भ्रष्टाचार संगठन एवं अन्य इकाइयों में प्रचलित अभियोगों की वर्तमान स्थिति का विवरण ।
10- यूपी काप, 1090, ट्विटर के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण वं पंजीकृत अभियोगों का विवरण ।
11- एस.आर. केस के वांछित अभियुक्तों का विवरण ।
12- समस्त प्रकार के वांछित अभियुक्तों का विवरण । (एस.आर. केस के वांछित को छोड़कर)
13- पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु किये गये प्रयास का विवरण ।
14- मफरुर में चालान वांछित अभियुक्तों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी का विवरण ।
15- चिन्हित किये गये टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
16- नामजद/प्रकाश मे आये अभियुक्तों का गैंग पंजीकरण एवं डोजियर का विवरण ।
17- गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में शामिल अभियुक्तों की अवैध संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही का विवरण ।
18- त्रिनेत्र ऐप पर फीड किये गये अभियुक्तों का वितरण ।
19- नवीन बीट प्रणाली के कार्यान्वयन के संबंध में की गई तैयारियों का विवरण ।
20- थाना एवं सदर मालखाने में लंबित/निस्तारित मालों का विवरण ।
21- थानों में एआरटीओ द्वारा खड़े कराये गए वाहनों का विवरण तथा निस्तारण एवं नीलामी की स्थिति का विवरण ।
22- एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण ।
23- विगत 05 वर्षों में संपत्ति से संबंधित अपराधों में नागजद/प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन और उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
24- अपमिश्रित/अवैध/कच्ची शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम एवं कृत कार्यवाही का विवरण ।
25- सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब / मदिरापान करने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 34 (1)6, धारा 290 और 510 भादवि0 के अन्तर्गत कृत कार्यवाही का विवरण ।
26- दिनांक 01.01.2020 से 31.05.2020 तक खोले गये कुल एच एस का श्रेणीवार विवरण एवं प्रस्तावित माह जून में खोले जाने हेतु प्रस्तावित एच एस का विवरण ।
27- वर्ष 2017,2018,2019 तथा 2020 में अब तक गोवध अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में नामजद / प्रकाश में आयें अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, खोले गये हिस्ट्रीशीट एवं उनका तैयार किए गए डोजियर का विवरण ।
28- IGRS पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का विवरण ।
29- ज्वलंतशील भूमि-विवाद का विवरण ।
30- सीमा पर तस्करी की रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही का विवरण ।
31- थाना / पुलिस चौकी पर नियुक्त बल का ऑडिट एवं उनके दायित्व/टास्क का विवरण ।
32- थाना / पुलिस चौकी पर साप्ताहिक ड्यूटी चार्ट के अनुपालन का विवरण ।
33- थाना / पुलिस चौकी पर उपलब्ध असलहा, कारतूस एवं दंगा नियंत्रण उपकरण की उपलब्धता एवं कार्यक्षमता का विवरण ।
34- थाना / पुलिस चौकी क्षेत्र में चिन्हित हाट – स्पॉट, नाका एवं क्लस्टर का विवरण ।
35- थाना / पुलिस चौकी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंन्द्रों, डाकघरों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों का विवरण ।
36- जेल से रिहा हुए अपराधियों एवं उनका सत्यापन एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
37- बरामदगी हेतु शेष अपहृत / लापता (बच्चों / लड़कियों / व्यक्तियों) की बरामदगी हेतु की गयी कार्यवाही का विवरण ।
38- लॉकडाउन के उल्लंघन पर कृत कार्यवाही हेतु निर्धारित 18 बिंदुओं पर की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण ।
39- सर्किल क्षेत्र में स्थित कॉरेंटाइन सेंटर और उसमें रखे गये व्यक्तियों आदि का विवरण ।
40- उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2020 के स्तम्भ की धारा 3. 4, 5 के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कृत कार्यवाही का थानावार विवरण ।
41- चिन्हित हॉटस्पॉट के संबंध में निर्धारित प्रारूप 1, 2, 3 में कृत कार्यवाही का विवरण ।
42- बाहर जनपद / राज्य से श्रमिकों / मजदूरों को अवैध रूप से लाने वाले व्यक्तियों और उनके वाहनों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।

Related Post