*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 18.05.2020*
*कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-49/2020 धारा-188 भादवि0, धारा 03 महामारी अधि0, धारा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।*
कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु *विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेशानुसार, श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 18-05-2020 को जनपद बलरामपुर के उतरौला बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा चोरी-छिपे 02 पिकप में 8 राशि भैंस क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते हुए थाना भवानीगंज पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना-भवानीगंज पर मु0अ0सं0- 49/2020 धारा -188 भादवि0, धारा 03 महामारी अधि0, धारा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1- शमशेर पुत्र अब्बास अली ग्राम अल्लापुर विथरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- परवेज आलम पुत्र असलम ग्राम अल्लापुर विथरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- विनोद पुत्र सालिक ग्राम कादीराबाद थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- सफीकुउल्ला पुत्र अब्दुल रहीम साकिन कादीराबाद थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
5 -मनोहर पुत्र लहरु साकिन कादीराबाद थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -*
1- कृपाराम जायसवाल, उप-निरीक्षक थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- अशोक कुमार दूबे, उप-निरीक्षक थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी सतीश कुमार मौर्या, थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- पी0आर0डी0 शिव शंकर सिंह, थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।