*सिद्धार्थनगर- दिनांक 29.12.2020*
*“वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
”*
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा “अपराध व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन व वेद प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 महेश कुमार शर्मा, का0 ज्वाला सिंह व का0 अनिल कुमार गौड़ द्वारा मु.अ.सं. 263/2020 धारा 498ए, 304बी, 506 भादवि , 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मु.अ.सं. 263/2020 से सम्बन्धित व्यक्ति सामान लेने हेतु शाहपुर आया है । अगर आप लोग जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर के बातों पर विश्वास कर राप्ती पुल शाहपुर क्षेत्र में पहुंचा तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुकेश अग्रहरि पुत्र स्व. महन्त अग्रहरि सा0 शाहपुर थाना इटवा जनपद सि0नगर बताया । उसे कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 29.12.2020 को समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्त –*
मुकेश अग्रहरि पुत्र स्व. महन्त अग्रहरि सा0 शाहपुर थाना इटवा जनपद सि0नगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0.नि0. महेश कुमार शर्मा
2. का0. ज्वाला सिंह
3. का0. अनिल कुमार गौड़
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)