सिद्धार्थनगर/थाना जोगिया उदयपुर दिनाक: 29.12.2020
थाना क्षेत्र में मारपीट करने वाले दोनो पक्षो का मुकदमा लिखकर 02 अभि0 की गिरफ्तारी कर न्यायालय भेजा गया
आज दिनांक 29.12.20 को थाना क्षेत्र के ग्राम कोयडा में राम पुत्र स्व0 तमई साकिन कोयडा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर व द्वितीय पक्ष के सोहराती पत्नी राम नेवास साकिन कोयडा थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थ नगर के मध्य जमीन के वटवारे के विवाद को लेकर मारपीट के सम्बन्ध में प्रथम पक्ष के वादी के लिखित तहरीर आधार पर एन0सी0आर0 नं0 161/20 धारा 323/504 ipc घटना दिनांक 29.12.2020 समय 10.00 बजे सुबह वमुदैयत श्री राम पुत्र स्व0 तमई साकिन कोयडा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर वनाम 1-सोहराती पत्नी राम नेवास , 2- राकेश पुत्र राम नेवास, 3- अशोक पुत्र पराग साकिनान कोयडा थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थ नगर जाँच व आवश्यक कार्यवाही उ0 नि0 पवन कुमार द्वारा होगी के पंजीकृत किया गया । मजरुब /मजरुबा की डाक्टरी मुआईना करायी गयी । तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1-सोहराती पत्नी राम नेवास ,
2- राकेश पुत्र राम नेवास,
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1-उ0नि0 पवन कुमार थाना को0 जोगिया उदयपुर , जनपद सिद्धार्थनगर।
2- का0 गोवर्धन गुप्ता थाना को0 जोगिया उदयपुर , जनपद सिद्धार्थनगर।
3. म0का0 सीता दुबे थाना को0 जोगिया उदयपुर , जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)