सिद्धार्थनगर/दिनांक 09-01-2020
SSB व थाना ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 किग्रा0 नाजायज चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के नेतृत्व में SSB और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनाँक 08-01-2021 को रात्रि 21.35 बजे कस्टम रोड, चेक पोस्ट बढनी के पास मो0 लईक पुत्र अनीस खान निवासी मीरपुर छावनी, पकड़िया चौराहा, थाना रेल बाजार, जनपद-कानपुर शहर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 03 किग्रा0 चरस नाजायज बरामद हुआ । गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 संख्या: 06/2021 धारा 8/20/23 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मोहम्मद लईक पुत्र अनीश खान निवासी मीरपुर छावनी पकड़िया चौराहा, थाना रेल बाजार जनपद कानपुर नगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0.नि0. विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढ़नी, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर ।
2. ASI. हिमांशु दास, एसएसबी बढनी ।
3. HC कनौजिया, चौकी बढनी, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर ।
4. HC ओह्मवीर यादव, एसएसबी, बढनी ।
5. का0. निशान्त कुमार, चौकी बढनी, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर,।
6. का0. प्रदीप कुमार, एसएसबी, बढनी।
7. का. राजनाथ वर्मा, एसएसबी, बढनी ।