Wed. Mar 12th, 2025

120 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को कपिलवस्तु पुलिस ने दबोचा

सिद्धार्थनगर/थानाध्यक्ष कपिलवस्तु
दिनांक 09-01-2020

120 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को कपिलवस्तु पुलिस ने दबोचाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* मायाराम वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में तथा महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के नेतृत्व मे आज दिनाक 09-01-2021 को समय 08.35 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक तस्कर को 120 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब के साथ ग्राम ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-*
जाकिर अली पुत्र एहसान अली साकिन पचड़वा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- उपनिरीक्षक किशोरी लाल, थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।
2- का0.अभिषेक कुमार थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- का0. वेद प्रकाश थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- हे0. का0. अनुज गिरी, एसएसबी सिद्धार्थनगर ।
5- म0. का0. लक्ष्मी सूर्यवंशी एसएसबी सिद्धार्थनगर ।
6-म0. का0. वविता कुमारी एसएसबी सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post