Mon. Jan 6th, 2025

ग्रामसभा के सडरहा में प्रधान प्रतिनिधि राजू ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अजयकुमार मिश्रा को फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत/व ठंड को देखते हुए गरीब,असहाय में वितरित किये कम्बल

संतकबीरनगर/09-जनवरी 2021

ग्रामसभा के सडरहा में प्रधान प्रतिनिधि राजू ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अजयकुमार मिश्रा को फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत/व ठंड को देखते हुए गरीब,असहाय में वितरित किये कम्बलblank blank

जनपद संतकबीरनगर, विकाशखण्ड नाथनगर,तहसील धनघटा थाना महुली के ग्रामसभा के सडरहा में प्रधान प्रतिनिधि राजू ने ठंड को देखते हुए गरीब,असहाय में कंबल वितरित किये।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजयकुमार मिश्रा को खुशी में फूल माला पहनाकर प्रधान प्रतिनिधि राजु व उपस्थित लोगों ने स्वागत किया, जिसमें निहाल चन्द पांडे, अंकित पाल, निरज पांडेय, हरिहर यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

(संतकबीरनगर से अजयकुमार मिश्रा की रिपोर्ट–)

Related Post