Sun. Mar 16th, 2025

शाक्यद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की कमेटी की मेम्म्बर्स मीटिंग रविवार को समाज कें सुर्यभवन चेन्नई में हुई सम्पन्न

शाक्यद्वीपीय ब्राह्मण महासभा/चेन्नई
दिनाँक-10 जनवरी 2021

शाक्यद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की कमेटी की मेम्म्बर्स मीटिंग रविवार को समाज कें सुर्यभवन चेन्नई में हुई सम्पन्नblank

चेन्नई शाक्यद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की कमेटी की मेम्म्बर्स मीटिंग रविवार को समाज कें सुर्यभवन चेन्नई में हुई सम्पन्न
अध्यक्ष किशोर कुवेरा सचिव सत्यनारायण भरतानी ने अपने विचार रखे l कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने भवन में आमद खर्च सम्म्बधीत विषय पर चर्चा क़ी l

सर्वसम्मति से सुर्यसप्तमी उत्सव दिनांक 19-2-2021-को समाज के सुर्यभवन में मनाया जायेगा ।
कोविड 19-के नियमो को पालन करते हुए प्रथम गणपति पूजन एवम भगवान भास्कर सुर्य देवता का पूजन, सर्व देव पूजन, भोग सुर्य नारायण निमित हवन (यज्ञ ) सुर्य आराधना एवम सामूहिक आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा उपरोक्त कार्यक्रम प्रातः 7:30से मध्याह्न तक चलेंगे।

कोविड 19 महामारी-को देखते हुए इस बार स्नेह मिलन व सुर्य सप्तमी चढ़ावा स्थगित रखा गया है।

भंवर लाल शर्मा उपाध्यक्ष शकयद्वीपीय ब्राह्मण महासभा चेन्नई (तमिलनाडु )

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464