Thu. Mar 13th, 2025

शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न अभियुक्तगण को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय

दिनांक 10.01.2021
थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न अभियुक्तगण को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालयblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर व अरुणचन्द क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में व *शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी* के नेतृत्व में उप निरीक्षक शेषनाथ यादव व उपनिरीक्षक बैजनाथ शुक्ला मय टीम के द्वारा आज दिनांक 10.01.2021 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न अभियुक्तगण को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवरण अभियुक्तगण*
01. परमात्मा दुबे पुत्र सूर्यनरायन दुबे
02.शेषमणि दुबे पुत्र दीपनरायन दुबे
निवासी गण कदमहवा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
03.भानुप्रताप तिवारी पुत्र स्व० त्रिलोकीनाथ
04.रमपति तिवारी पुत्र स्व० त्रिलोकीनाथ निवासीगण पिपरा पड़रुपुर थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चिरफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post