सिद्धार्थनगर/ दिनांक 12.01.2021
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में अपराध एवम अपराधियो पर नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना व जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त इसहार पुत्र इशहाक सा0 मुड़िला थाना व जिला सिद्धार्थनगर के कब्जे से 20 शीशी देशी शराब बरामद कर 60 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त चिनगूद पुत्र पल्टन सा0 चनरगड्डी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 60 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त हशीमुल्ला पुत्र अब्दुल्ला सा0 मुड़िला मधुबेनिया जिला रूपनदेही नेपाल के कब्जे से 14 शीशी नेपाली शराब बरामद कर 60/63 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रामकृपाल पुत्र कामता सा0 महुआ थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 60 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त सहबान पुत्र बिस्मिल्ला सा0 गॉधी नगर, नरकटहा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर व मोहम्मद इमरान पुत्र अनवर सा0 निराला नगर, नरकटहा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 01-01 अदद चाकू बरामद कर 4/25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय चौरसिया पुत्र श्यामसुन्दर चौरसिया सा0 रामगुलाम थाना कोतवाली नगर जनपद देवरिया के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर 4/25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकुर पुत्र गमी सा0 गुजरौलिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर 60/63 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्लू चौधरी पुत्र शमशेर सा0 लेदवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 51 शीशी नेपाली शराब बरामद कर 60/63 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेश गौतम पुत्र गधे गौतम सा0 मुसा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 25 शीशी नेपाली शराब बरामद कर 60/63 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
कल दिनांक 11.01.2021 को थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान अहमद पुत्र मो0 शरीफ सा0 बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 20 शीशी देशी शराब बरामद कर 60 आब0 अधि0 की कार्यवाही की गयी।
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा