Sat. Mar 15th, 2025

मोटरसायकिल व मोबाईल चोरी के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/पथरा बाजार
दिनाँक 12.01.2021

मोटरसायकिल व मोबाईल चोरी के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार blank

मोटरसायकिल व मोबाईल चोरी के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार बरामद हुआ एक अदद चोरी की मोटरसायकिल एवं 06 अदद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के एवं 02 अदद तमंचा देशी 12 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर* के कुशल पर्यवेक्षण में व *उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज* के कुशल निर्देशन में दिनाँक *11.01.2021* को *रामदरस आर्या SHO पथरा बाजार* के नेतृत्व में दौराने चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति रात्रि 20:50 बजे टेढ़िया बाजार पुलिया पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 अदद चोरी की मोटर सायकिल पैशन प्रो न्यू माडल नीला व सिल्वर कलर एवं चोरी की 06 अदद ऐण्ड्रायड मोबाइल अलग-अलग कम्पनी के तथा 02 अदद तमंचा देशी 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 03/2021 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भा.द.वि. व मु.अ.सं. 04/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु.अ.सं. 05/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. हफीजुल्लाह उर्फ फिजू पुत्र मोहम्मद अहमद ग्राम कम्हरिया बुजुर्ग थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. मो0 अयूब उर्फ खुशहाल पुत्र अब्दुल कुद्दूस ग्राम तेलियाडीह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. महफूजुर्रहमान उर्फ महफूज पुत्र तसौबर अली ग्राम तेलियाडीह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर

*बरामदगी का विवरणः-*
01. चोरी की मोटर सायकिल 01 अदद नं. UP55V1131 पैशन प्रो न्यू माडल नीला व सिल्वर कलर ।
02. ऐण्ड्रायड मोबाइल अलग-अलग कम्पनी के 06 अदद ।
03. देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद ।
04. जिन्दा कारतूस 02 अदद 12 बोर ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. SHO.रामदरस आर्या थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
02. उ.नि. राम अचल यादव थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
03. का. धर्मेन्द्र सिंह थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
04. का. विपिन राजभर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा

Related Post

You Missed