दिनांक 18.01.2021
थाना भवानीगंज/जनपद सिद्घार्थनगर
थाना स्थानीय पर पंजीकृत विभिन्न मुकदमें से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त को थाना भवानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के नेतृत्व में भवानीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2021 धारा 376, 323,308, 120बी, 212 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त शहजाद अहमद पुत्र तौफिक अहमद उर्फ चिनके निवासी बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को मुखवीर खास की सूचना पर विथरिया जाने वाली सड़क नहर पुलिया से समय 07.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी स्थल* – विथरिया जाने वाली सड़क नहर पुलिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तारी का समय* – सुबह 07.00 बजे प्रातः ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1. शहजाद अहमद पुत्र तौफिक अहमद उर्फ चिनके निवासी ग्राम बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 21 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
2.उ0नि0 राजकेश्वर कुशवाहा थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
3.का0 विवेक सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
4.हे0का0 चालक वीरेन्द्र यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)