Thu. Jan 16th, 2025

news 17 india.in सिद्धार्थनगर : इटावा थाना पुलिस विभिन्न धाराओं में एक को भेजा जेल

*प्रेस नोट दिनांक 12-05-2020*

*थाना इटवा पुलिस ने मु0अ0सं0 62/2020 धारा 376, 323, 504, 506, 511 भादवि0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी के क्रम मे, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 12-05-2020 को सतेन्द्र कुँवर प्रभारी निरीक्षक इटवा द्वारा मु0अ0सं0 62/2020 धारा 376, 323, 504, 506, 511 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महताब आलम पुत्र भीखुल्लाह साकिन पिपरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पिपरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01-महताब आलम पुत्र भीखुल्लाह साकिन पिपरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01- सतेन्द्र कुँवर प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 कृपाशंकर मौर्य थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
03- मनीष कुमार थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- गगनदीप थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।blank

Related Post