पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाक: 01.04.2021
थाना जोगिया / कुल 225 गोली वजन 27 ग्राम अल्प्रास AFE 05 mg के साथ 01 अभि0 गिरफ्तार![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* , सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बाँसी के मार्गदर्शन में पंकज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थ नगर के निर्देशन व अभियान के अन्तर्गत जोगिया पुलिस द्वारा दिनांक 01-04-2021 को जोगमाया बन्धा जोगिया से 01 अभियुक्त अनिल साहनी पुत्र सेठे साहनी निवासी सोनवल थाना बाँसी जिला सि0नगर को कुल 225 गोली वजन 27 ग्राम अल्प्रास AFE 05 mg के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/21 , धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
*बरामदगी का विवरण-*
कुल 225 गोली वजन 27 ग्राम अल्प्रास AFE 05 mg
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1- अनिल साहनी पुत्र सेठे साहनी साकिन सोनवल थाना बाँसी जिला सि0नगर,
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 भीम सिंह थाना को0 जोगिया उदयपुर ,जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- हे0का0 गोवर्धन गुप्ता थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
( न्यूज 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )