जनपद बस्ती-दुबौलिया / ग्राम पंचायत बरसाव-दिनाँक-04-04-2021
जनपद बस्ती- दुबौलिया द्वितीय से भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी यश दीपक पाण्डेय (अमन पांडेय) ने ग्राम पंचायत बरसाव के आग पीड़ितों को दी आर्थिक मदद..

बस्ती जिले के भावी जिला पंचायत सदस्य दुबौलिया द्वितीय यश दीपक पाण्डेय (अमन पांडेय ) बरसाव ग्राम पंचायत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर आर्थिक सहयोग दिया,तथा आप सभी मित्रों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग आगजनी से हुए नुकसान में पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने का प्रयास करें ।
( बस्ती से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट…)