पीआरओ सेल/थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर-दिनांक 18.04.2021
थाना शोहरतगढ़ / लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अपराधी को पुलिस ने चोरी के सामान एवम असलहे तथा 03 अदद जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
————————————————————
(दो गज की दूरी – मास्क है जरूरी / सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें,अपने एवम अपने परिवार को सुरक्षित रखे, जनहित में जारी)
थाकेना शोहरतगढ़ / लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अपराधी को पुलिस ने एक अदद लोहे का चाकू,चोरी का सामान, एक अदद कट्टा,12 बोर नाजायज तथा 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ.आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर किया गया गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
दिनांक 17.02.2021 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 74/2021 धारा 392 भा.द.वि. की पतारसी सुरागरसी मामूर थे कि तभी एस.ओ.जी प्रभारी उ0.नि0. जीवन त्रिपाठी, मय हमराह आकर मिले । उपरोक्त अभियोग के सम्बन्ध में आपस मे वार्ता कर रहे थे के तभी मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया गया मुखबीर की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बगहवा मे मौजूद है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0.नि0. रमाशंकर राय हे0.का0. विनय जयसवाल, का0. सत्येन्द्र यादव व चौकी प्रभारी खुनुवां उ0.नि0. अभिमन्यु सिंह, का. सत्यवेदी सिंह को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान बगहवा भारत नेपाल सड़क पर पहुँचा तो तीन व्यक्ति सड़क के किनारे खड़े होकर आपस मे बात-चीत कर रहे थे । हम पुलिस वाले उनकी ओर जाने लगे हमे देखकर उपरोक्त अभियुक्तगण भागने लगे जिसे एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति 1. गुलाब यादव पुत्र श्री रामकोवल यादव ग्राम गड़ाकुल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर 2. प्रभात उपाध्याय पुत्र विजेन्द्र उपाध्याय सा0 खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर 3. सोनू पुत्र गोपाल माँझी निवासी नई बस्ती थाना रांझो जनपद जबलपुर(म0प्र0) हाल मु0 ग्राम खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर बताया । जिनकी नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो गुलाब यादव उपरोक्त के पास से एक अदद कट्टा 12 बोर नाजायज तथा पैन्ट की दाहिनी जेब 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 79/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त प्रभात उपाध्याय पुत्र विजेन्द्र उपाध्याय सा0 खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर जिसकी तलाशी ली गयी तो उसकी पहनी पैन्ट की बायी जेब से एक अदद लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिसके आधार पर मु.अ.सं. 80/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त सोनू पुत्र गोपाल माँझी निवासी नई बस्ती थाना रांझो जनपद जबलपुर (म0प्र0) हाल मु0 ग्राम खरगवार बताया जिसके पास से मो0सा0 UP 55M 5063 काले रंग को हीरो मोटर सायकिल बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में कागजात माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त गणो से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब जो स्कूटी ने हम लोगों ने छिना था उसको पास में ही सरजू नहर में छिपा दिये थे जिसे आज नेपाल बेचने जा रहा था । इस पर उपरोक्त अभियुक्तगण को साथ होकर नहर के पास पहुँचे मुल्जिमान आगे – आगे चलकर दो कदम नहर में घुसकर स्कूटी नं. UP 55AD 9459 को बरामद कराये जिसको बाजाफ्ता बाकायदा कब्जा पुलिस में लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. गुलाब यादव पुत्र रामकोवल यादव ग्राम गड़ाकुल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. प्रभात उपाध्याय पुत्र विजेन्द्र उपाध्याय सा0 खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. सोनू पुत्र गोपाल माँझी निवासी नई बस्ती थाना रांझो जनपद जबलपुर(म0प्र0) हाल मु0 ग्राम खरगवार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
विवरण बरामदगी
1- अवैध तमन्चा 12 बोर व 3 कारतूस 12 बोर ।
2- एक अदद स्कूटी माल मुकदमाती ।
3- एक अदद अवैध चाकू ।
4- एक अदद UP 55M 5063 काले रंग को हीरो मोटर सायकिल ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0.नि0. राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0.नि0. अभिमन्यु सिंह चौकी प्रभारी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.उ0.नि0. रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
4. उ0.नि0. जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर
5. हे0.का0. विनय जयसवाल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
6. का0. सत्येन्द्र यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
7. का0. सत्यवेदी सिंह चौकी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
8. हे0कान्स राजीव कुमार शुक्ला एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9. हे0 कान्स आनन्द यादव एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. कान्स वीरेन्द्र तिवारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. कान्स पवन कुमार तिवारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
12. कान्स मृत्युंजय कुश्वाहा एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
13. कान्स अखिलेश यादव एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
14. दिलीप द्विवेदी सर्विलांश टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
15. कान्स विवेक मिश्रा सर्विलांश टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)