Sun. Mar 9th, 2025

थाना को0 सिद्धार्थनगर/ शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियो के विरूद्ध 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

पीआरओ-सेल/ दिनांक 19.04.2021
थाना को0 सिद्धार्थनगर/ जनपद सिद्धार्थनगर

थाना को0 सिद्धार्थनगर/ शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियो के विरूद्ध 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक सदर व प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 19.04.2021 को छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मे उ0.नि0. सभाजीत मिश्रा चौकी इंचार्ज नौगढ व उपनिरीक्षक चंदन कुमार मय टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियो के विरूद्ध 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर मा0. न्यायालय भेजा गया ।

*अभियुक्त गणो का विवरण -*
1. मुजीब उर रहमान पुत्र बशीर सचिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
2. फिरोज पुत्र बशीर साकिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
3. शफीक उल रहमान पुत्र मुजीब उर रहमान साकिन पिछौरा थाना व जिला सिद्धार्थ नगर
4. शाहिद पुत्र मुजीब उर रहमान साकिन पिछौरा थाना बाजार सिद्धार्थ नगर
5.अजीमुद्दीन सना पुत्र कुतुबुद्दीन आरोपी चौरा सचिन पिछोर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
6. अलीमुद्दीन पुत्र लियाकत अली साकिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
7. सद्दाम पुत्र कलामुद्दीन साकिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
8. सकूल पुत्र उजाउद्दीन साकिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
9.कमरुद्दीन पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
10.नूर आलम पुत्र शमशेर साकिन आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
11.आरिफ पुत्र हकीम साकिन आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
12.सनबर पुत्र शमशेर साकिन आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
13.जावेद खान पुत्र शमशेर खान साकिन आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ0.नि0. सभाजीत मिश्रा चौकी इंचार्ज नौगढ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
2.उपनिरीक्षक चंदन कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
3.उपनिरीक्षक रामानंद मिश्रा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
4.मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
5. मुख्य आरक्षी कनिक लाल मल्ल थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
6.मुख्य आरक्षी उमेश चौरसिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर मुख्य
7.मुख्य आरक्षी राम बहादुर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post