प्रेस विज्ञप्ति:-
कौशल किशोर पाण्डेयजी
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-पंचायती राज
ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश
ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में मा0 मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार , निदेशक महोदया पंचायती राज निदेशालय उत्तरप्रदेश,अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज उत्तरप्रदेश के नाम से पत्र लिखकर निम्नलिखित माँग पर विचार करने के लिए अवगत कराया गया है…..
विषय:-
1) जनभावनाओं को ध्यान में रखकर ग्राम-सभा की खुली बैठक कर आए हुए प्रश्तावों केअनुसार ही विकाश कार्य कराए जाने हेतु…..
2) ग्राम पंचायतों में विगत सत्र में लगभग सारा वजट काया कल्प आदि कार्यों में व्यय हुआ था,जैसे कि गली ,खड़ंजा,नाला नाली आदि मूलभूत कार्य नही हो पाए हैं।
3) भारत सरकार (केंद्र)द्वारा भेजा हुआ धन खातों में आ गया है। इसके लिए भारत सरकार (केंद्र) सरकार की सराहना की जाती है।
4) जनहित को ध्यान में रखते हुए 15 दिन तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो का गठन करने की कृपा करें तथा तब तक वर्तमान में आई किश्त को रोकने की कृपा करें।
4) कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संघ पंचायतीराज कौशल किशोर पाण्डेयजी उत्तरप्रदेश एवम प्रधान संगठन संयोजक दिनेश मिश्रा कानपुर देहात / अरविन्द दीक्षित जिलाध्यक्ष कानपुर देहात प्रधान संगठन पंचायतीराज ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की है कि नवनिर्वाचित चुने हुए ग्रामसभा के प्रधान का शपथ ऑनलाइन वर्चुअल तरीके से करवाया जाए…
5) शपथ ग्रहण के बाद ग्रामसभा में खुली बैठक कर आये हुए प्रश्तावों के अनुसार विकाश कार्य कराने की अनुमति प्रदान की जाए । ताकि उत्तरप्रदेश को सबके सहहयोग से उत्तमप्रदेश बनाया जा सके…
भवदीय:-
कौशल किशोर पाण्डेयजी
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-
पंचायती राज संगठन उत्तरप्रदेश