ब्रेकिंग न्यूज़-दिनाँक:-20/05/2021
उत्तर प्रदेश:-सुबह 10:00 बजे की बड़ी ख़बरें..
➡लखनऊ: प्रदेश में फंगल इंफेक्शन के मात्र 636 इंजेक्शन, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास कम इंजेक्शन , सिर्फ लखनऊ से थी 3000 इंजेक्शन की डिमांड, लखनऊ के मेडिकल कॉलेजों को 384 इंजेक्शन, KGMU को 192, PGI को 90 इंजेक्शन आवंटित, चंदन हॉस्पिटल 84, लोहिया 12 और एरा को 6 , प्रदेशभर में 636 इंजेक्शन आवंटित किए गए, मेरठ को 66, वाराणसी को 30 इंजेक्शन मिले, बरेली-प्रयागराज को 36-36 इंजेक्शन आवंटित, ग्रेटर नोएडा 6,जालौन 6,अलीगढ़ 12,आगरा 6, अंबेडकर नगर 6, झांसी 18, कानपुर को 30.
➡लखनऊ: आपसी विवाद में पति ने पत्नी को चाकू मारा, पत्नी को चाकू मारकर पति हुआ मौके से फरार, घायल अवस्था मे महिला को पहुंचाया अस्पताल, मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज की घटना.
➡लखनऊ: माध्यमिक स्कूलों में आज से ऑनलाइन क्लासें, कक्षा 9-12वीं तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, निजी, सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरु, घर से शिक्षक संचालित करेंगे ऑनलाइन कक्षाएं.
➡लखनऊ: लखनऊ विवि,AKTU में ऑनलाइन क्लास , शिक्षक घर से ही लेंगे ऑनलाइन क्लास, 50% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे विभाग, छात्रों का परिसर में प्रवेश रहेगा वर्जित, संक्रमित छात्रों को नहीं किया जाएगा बाध्य.
➡लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर पीएम की वर्चुअल मीटिंग, पीएम मोदी आज करेंगे डीएम लखनऊ से बात, योजनाओं, ग्रामीण इलाकों में तैयारी पर चर्चा, वर्चुअल मीटिंग में प्रेजेंटेशन देंगे डीएम लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली के डीएम होंगे शामिल, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर के डीएम देंगे प्रेजेंटेशन.
➡लखनऊ: कोरोना से ठीक होने वालों को सता रहा डर, कोरोना के बाद अब फंगल इंफेक्शन का डर, फंगल इंफेक्शन के इंजेक्शन की भी किल्लत, मांग के मुकाबले 10% भेजे गए इंजेक्शन, KGMU अस्पताल को मिले 192 इंजेक्शन, 50 से ज्यादा मरीज कई अस्पतालों में भर्ती.
➡कानपुर: 1 अप्रैल से 18 मई तक 754 मौतें, सरकारी आंकड़ों में अप्रैल माह में 317 मौतें दर्ज, 1 मई से 18 अप्रैल के बीच 437 मौतें दर्ज, आधी से ज्यादा मौतें निजी अस्पतालों में हो रही, एल-2 से एल-3 अस्पताल नहीं पहुंच रहे मरीज.
➡रायबरेली: डलमऊ के गंगा घाट की भयावह तस्वीर, गंगा घाट पर रेती में सैकड़ों शव दफन, गेगासो,गोला घाट के बाद डलमऊ का वीडियो, जिम्मेदारों की नहीं टूट रही कुंभकर्णी नींद.
➡शामली: जिले में ब्लैक फंगस ने की दस्तक, संदिग्ध मरीज कोविड अस्पताल पहुंचा, मरीज को कोविड सेंटर से मेरठ रेफर किया, बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों में ब्लैक फंगस, स्वस्थ्य विभाग में मरीज देख हड़कंप मचा.
➡अमरोहा: गेंहू क्रय केंद्र पर अफसरों,कर्मियों की लापरवाही, भारी बारिश में भीगा 2142 मीट्रिक टन गेंहू, बारिश में क्रय केंद्रों पर खुले में रखा गया गेहूं, विभाग की गेहूं को बचाने की कवायद फेल, अमरोहा, हसनपुर के कई क्रय केंद्रों का मामला.
➡प्रतापगढ़: संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, पुलिस चौकी के पास शव मिलने से सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, नगर कोतवाली की भंगवा चौकी के मामला.
➡महराजगंज: हर्ष फायरिंग में गोली चलने से अफरातफरी, महिला को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बारात निकासी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, घटना के बाद आरोपी युवक हुआ फरार, फरेंदा थाना क्षेत्र के महुअई गांव की घटना.
➡फतेहपुर: ग्रामीण इलाकों में बुखार-सर्दी-जुकाम का कहर, ललौली गांव में 100 से अधिक हुई मौतें, ग्राम गाजीपुर में एक महीने में 45 मौतें , बिंदकी विधानसभा के जाफराबाद में 32 मौतें, गांवों में नहीं आई स्वास्थ्य विभाग की टीमें, गांव में ना दवा वितरण हुआ,ना टेस्टिंग हुई, असोथर में 22 मौतें, खागा कस्बे में 32 मौतें, टेस्टिंग और जागरूकता की कमी से हुई मौते, प्रशासन कोविड आंकड़ों में नहीं जोड़ रहा मौतें.
➡सोनभद्र: नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, शराब के नशे में ग्रामीणों को धमका रहा, धमकी, गाली-गलौच करता दिखा सिपाही, जुगैल थाने में दीवान के पद पर है तैनात, एसपी ने सीओ ओबरा को सौंपी जांच.
➡मथुरा: कान्हा की नगरी में जगह-जगह जलभराव, शहर के नाले चोक, गंदगी का लगा अंबार, हृदय स्थल होलीगेट, बस स्टैंड पुल प्रभावित, भूतेश्वर पुल के नीचे हुआ भारी जलभराव, एक ही बार में खुली नगर निगम की पोल.
➡बिजनौर: गुलदार के हमले से 2 किसान घायल, खेत पर काम कर रहे किसानों पर हमला, वन विभाग ने जंगल में 4 कैमरे लगाए, गुलदार को पकड़ने के लिए लगा पिंजरा, नगीना थाना क्षेत्र के शेखपुरा का मामला.
➡प्रयागराज: कोरोना काल में बर्तन कारोबार का रुप बदला, सहालग में ज्यादा बिक रहे तेरहवीं के बर्तन, तेरहवीं में दान किए जाने वाले बर्तन बिक रहे, शादी ने दिए जाने वाले बर्तनों की बिक्री कम, कोरोना कर्फ्यू में चोरी-छिपे बेचे जा रहे बर्तन.
➡प्रयागराज: बारिश में बही रेत तो दिखने लगे दफन शव, शवों को कुत्ते नोंचने की कोशिश कर रहे थे, सूचना पर नगर निगम टीम ने बालू से पाटा, 12 कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया, फाफामऊ कछार गंगा घाट का है मामला.
➡लखीमपुर: विवाहिता के साथ सनसनीखेज वारदात, पति ने एसिड पिलाने का किया प्रयास, महिला के पैर जले, अस्पताल में भर्ती, सोने की चैन, 1 लाख कैश मांग रहे थे, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, नीमगांव थाना क्षेत्र के सुनौरा का मामला.
( बस्ती से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट….)