Fri. Jan 10th, 2025

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश प्रधान संगठन कौशल किशोर पाण्डेयजी के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय औरैया इटावा में हुई संयुक्त बैठक

blankब्रेकिंग अपडेट / औरैया इटावा यूपी

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश प्रधान संगठन कौशल किशोर पाण्डेयजी के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय औरैया इटावा में हुई संयुक्त बैठकblank blank

उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता रवींद्र दीक्षित प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश ने की, संचालन जिला संयोजक ग्राम प्रधान संगठन औरैया ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक राजेन्द्र,डॉ राजेश चौहान,राजेन्द्र निषाद ,चंद्रशखर सहित तमाम सम्मानित नवनिर्वाचित प्रधान उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में उपस्थित तमाम नव- निर्वाचित प्रधान एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य,सदस्य जिला पंचायतगण को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रधान संघ उत्तरप्रदेश कौशल किशोरजी ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने नाव निर्वाचित तमाम उपस्थित सदस्यों को कहा कि आप सब अपने क्षेत्र में कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत अपने परिवार एवम अपने क्षेत्र की सम्मानित जनता का मदत करें व उनका ख्याल रखें,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पांडेयजी ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्रीजी ,मुख्य सचिव, एवम पंचायती राज्य निदेशक उत्तरप्रदेश को ऑनलाइन शपथ ग्रहण तथा अतिशीघ्र पंचायतीराज गठन करने के बाद ही खुली बैठक में प्रस्ताव आने के बाद ही अनुरोध भेजे गए हैं। इस पर शासन द्वारा गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

बैठक में जिला संयोजक कानपुर देहात दिनेश मिश्रा,जिलाध्यक्ष अरविंद दीक्षित,ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव अमरौधा कानपुर देहात ने कार्यकारी अध्यक्ष पाण्डेय जी को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया,

इस अवसर पर विजय प्रताप सेंगर को जिलाध्यक्ष इटावा व अखिलेश कुमार सविता को ब्लॉक महामंत्री बनाया गया।
सभी प्रधान संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारी को माल्यार्पण कर बधाई एवम स्वागत किया गया।

(प्रेस विज्ञप्ति कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय के द्वारा जारी…)

Related Post