Sun. Mar 16th, 2025

राज्यसभा सांसद एवम जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के पहल पर(कोरोना संक्रमित) ग्राम महनगा में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड जांच एवम दवा वितरण के साथ हो रहा है सेनेटाइजेसन का कार्य

राज्यसभा सांसद एवम जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के पहल पर(कोरोना संक्रमित) ग्राम महनगा में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड जांच एवम दवा वितरण के साथ हो रहा है सेनेटाइजेसन का कार्यblank blank blank

क़ोरोना संक्रमित राजेश श्रीवास्तव ग्राम महनगा ज़िला सिद्धार्थनगर ने दिन के एक बजे मुझसे सम्पर्क किया था। मैंने तुरंत डीएम/सीएमओ को संदेश भेजा। टीम पहुँच गयी। राजेश की भाभी और चाची भी कोविड संक्रमित पायी गयी, जिनको दवा दी गयी। गाँव में मेडिकल टीम अन्य लोगों की जाँच कर रही है।गाँव में छिड़काव चल रहा है, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। ज़िलाधिकारी, सीएमओ और पूरी टीम को त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद। यह भी अपेक्षा है, कि कृपया अन्य गाँव जहाँ संक्रमण की जानकारी हो,

“COVID-PROTOCOL” के कार्यवाई करायी जाय।

(Brij Lal IPS Retd.)

( Member of Parliament (Rajya Sabha) May 23,2021)

न्यूज़ 17 इंडिया परिवार के तरफ इस शानदार पहल के लिए राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी महोदय के साथ सिद्धार्थनगर की स्वास्थ्य टीम को साधुवाद…

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464