Tue. Jan 7th, 2025

यूपी कोरोना अपडेट / पिछले 24 घण्टे में 3723 कोरोना पॉज़िटिव मिले –प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 10441 संक्रमित किए गए डिस्चार्ज – अमित मोहन प्रसाद

यूपी कोरोना अपडेट / पिछले 24 घण्टे में 3723 कोरोना पॉज़िटिव मिले –प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 10441 संक्रमित किए गए डिस्चार्ज – अमित मोहन प्रसादblank

*******************************************

यूपी कोरोना अपडेट / पिछले 24 घण्टे में 3723 कोरोना पॉज़िटिव मिले ,अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 10441 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 79 हज़ार 828 केस है, इन में से 42 हज़ार 653 होम आइसोलेशन में हैं – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में रिकवरी रेट 94.7 है – अमित मोहन प्रसाद
पॉजीटिविटी रेट 1.4 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 98 हज़ार 808 सैम्पल की जाँच की गई – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख 80 हज़ार 187 लोगों को पहली डोज़ वैक्सीन दी गई है – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 33 लाख 63 हज़ार 47 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 45 आयुवर्ग के 1 करोड़ 65 लाख 43 हज़ार 234 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 18 प्लस के 12 लाख 15 हज़ार 017 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है – अमित मोहन प्रसाद

रविवार से 18 प्लस के लिए बाक़ी के 52 ज़िलों के स्लाट खुलेगा, पहले से पंजीकरण कराना होगा, 1 जून से सभी जनपदों में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा – अमित मोहन प्रसाद

संक्रमण अभी भी तेज है, कुछ ज़िलो से लगातार केस आ रहे है। एहतियात अभी भी ज़रूरी है, हाथ साफ़ रखें संक्रमण से बचें – अमित मोहन प्रसाद

बड़े बुज़र्ग और बच्चों का खास ध्यान रखना है, 16 लाख संक्रमितों का डाटा कलेक्ट किया है, छोटे उम्र के बच्चों और बुज़ुर्गों को बचाना ज़रूरी है – अमित मोहन प्रसाद

छोटे बच्चों की महिलाएं भी वैक्सीन डोज़ ले सकती है, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचा कर रखना ज़रूरी है – अमित मोह। प्रसाद

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post