प्रेस नोट – दिनांक 04.06.2021
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 10 व्यक्तियों को निम्न धारान्तर्गत गिरफ्तार कर भेजा जेल
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 04.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में उ.नि. राघवेन्द्र प्रताप यादव, उ.नि. रमाशंकर राय, उ.नि. महेन्द्र चौहान टीम द्वारा शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 10 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे न्यायालय / जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. ओवैद खान पुत्र नईम उर्फ छक्कन उम्र 26 वर्ष सा. रामापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. मो0 अब्दुल कवी पुत्र अब्दुल क्यूम उम्र 25 वर्ष सा. रामापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. अनिसूरहमान पुत्र अब्दुल नईम उर्फ छक्कन उम्र 22 वर्ष सा. रामापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4. महिबुल्लाह पुत्र मतिउल्लाह उम्र 31 वर्ष सा. रामापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
5. अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल नईम उर्फ छक्कन उम्र 30 वर्ष सा. रामापुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
6. बेचन सहानी पुत्र शिवनरायन उम्र करीब 38 वर्ष सा. लखनपारा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
7. भल्लू सहानी पुत्र भुसवल उम्र करीब 56 वर्ष सा. लखनपारा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
8. शिवशंकर पुत्र विभूती सा. कोइलीघाट थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 29 वर्ष
9. रामसजन पुत्र सुकई सा. बैदौली पोस्ट खैरा बाजार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 26 वर्ष
10. शिवकुमार उर्फ टिल्लू पुत्र अदालत गुप्ता सा. बभनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ.नि. राघवेन्द्र प्रताप यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ.नि. महेन्द्र चौहान थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. उ.नि. रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4. हेका. मलखा साहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
5. हेका. शैलेष यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
6. हेका. राजकुमार पटेल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
7. का. दुर्गेश यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
8. का. पवन यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)