Wed. Jan 8th, 2025

सिद्धार्थनगर / हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी

सिद्धार्थनगर:- दिनांक 11.06.2021

सिद्धार्थनगर / हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु.अ.सं. 128/2021 धारा 302,34भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण के बारे मे दौरान विवेचना जरिये मुखवीर खास सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण संजय श्रीवास्तव के ईट भट्टे के सामने ग्राम जुड़ीकुइया के पास है और कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम व स्वाट एवं सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा मौके पर पहुंचकर चार बाल अपचारियों को अन्तर्गत धारा 302/34/404 भा0द0वि0 आज दिनांक 11.06.2021 को समय प्रातः करीब 05:30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । बाल अपचारीगण से पूछ-ताछ पर बताये कि पूर्व में अपने स्व0 पिता के मृत्यु को लेकर शंका थी, कि मेरे ही पटीदार लोग उनकी हत्या किये है, जिसकी रंजिशन में गोलू यादव पुत्र गंगाराम यादव की हत्या करने का प्लान बना रहे थे, जिसकी जानकारी मृतक शिवकुमार उर्फ तिलकराम नि0 जुड़ीकुइया थाना शोहरतगढ़ को हो गयी थी । प्लान की जानकारी और किसी अन्य को ना होने पाये, जिसके कारण शिवकुमार उर्फ तिलकराम के गले में गमछा लगाकर पटककर दबा कर हत्या कर दिये । बाल अपचारियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, चैन व आलाक़त्ल गमछा, दस्ताना, व चिप बरामद किया गया । बाल अपचारीगण को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया ।

*बरामदगी का विवरण* –
01. 01 अदद मोबाइल मल्टीमीडियाVIVO (मृतक का)
02. 01 अदद चैन (पीली धातु, मृतक का)
03. 02 चिप (मोबाइल का)
04. 03 जोड़ा दस्ताना (ग्लब्स)
05. 01 अदद गमछा (आलाक़त्ल)

*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
01 राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्र0नि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
02. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, स्वाट टीम, जनपद सिद्धार्थनगर
03. उ0नि0 अभिमन्यु सिंह थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
04. उ0नि0 रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
05. उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
06. हे0का0 मलखा साहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
07. हे0का0 आनन्द प्रसाद यादव, स्वाट टीम, जनपद सिद्धार्थनगर
08. का0 दिलीप द्विवेदी, सर्विलान्स सेल, जनपद सिद्धार्थनगर
09. का0 दिलीप कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
10. का0 अशोक कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
11. का0 सत्यराम यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
12. का0 पवन तिवारी, स्वाट टीम, जनपद सिद्धार्थनगर
13. का0 अखिलेश यादव, स्वाट टीम, जनपद सिद्धार्थनगर
14. का0 मृत्युन्जय कुशवाहा, स्वाट टीम, जनपद सिद्धार्थनगर

( पीआरओ सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति )

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )

Related Post