पीआरओ सेल / सिद्धार्थनगर
दिनाँक-15/06/2021
जनपद सिद्धार्थनगर / समस्त थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की गोष्ठी करके / उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं द्वारा विकसित “प्रहरी ऐप ” का किया गया शुभारंभ
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
आज दिनांक 15- 6 -2021 को पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की गोष्ठी की गई l जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं द्वारा विकसित “प्रहरी ऐप ” जनपद सिद्धार्थनगर में प्रारंभ कर दिया गया है l इस ऐप में उप निरीक्षक व बीट पुलिस कांस्टेबल को उनके मोबाइल फोन में ही ऐप पर समस्त सूचनाएं जैसे कि चरित्र सत्यापन पासपोर्ट वेरीफिकेशन घरेलू नौकर सत्यापन शस्त्र प्रार्थना पत्र सत्यापन, UPCOP एप पर जनता द्वारा अपलोडेड शिकायती प्रार्थना पत्र इत्यादि ऑनलाइन प्राप्त होंगे l जिन पर ऑनलाइन मौके से ही ही रिपोर्ट लगाई जा सकेगी lशास्त्रों की सूची बीट बार उनके फोन में प्रदर्शित होगी वीरवार अपराधियों की सूची भी फोन में ही प्रदर्शित होगी जिसमें उनके द्वारा मौके से ही उनकी वर्तमान स्थिति ऐप में ही अंकित की जा सकेगी l प्रहरी ऐप में ही इलेक्ट्रॉनिक बीट बुक की समस्त सूचनाएं स्वता बीट कांस्टेबल को प्रदर्शित होंगी l इससे प्रार्थना पत्रों की जांच में समयबंधता व पारदर्शिता प्रदर्शित होती रहेगी l
जनपद में C-Plan (कम्युनिकेशन प्लान ऐप ) मैं समस्त फीडिंग पूर्ण हो गई है l जनपद के कुल 2603 गांव से प्रत्येक गांव से लगभग 11 संभ्रांत व्यक्ति लगभग 28000 व्यक्तियों के सक्रिय मोबाइल नंबर ऐप पर फीड किए जा चुके हैं l जनपद में कहीं से भी कोई भी अधिकारी किसी भी गांव के 11 संभ्रांत व्यक्तियों से कभी भी वार्ता कर सकता है इनमें वर्तमान प्रधान ,पूर्व प्रधान, वर्तमान रनर प्रधान ग्राम चौकीदार व गांव के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हुए 07 संभ्रांत व्यक्तियों के नंबर फीड किए गए हैं l
सभी को समस्त सूचनाएं सतत अपडेट रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया l
(सुरेश चंद्र रावत /अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर )
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा.)