थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक:-17/06/2021
सिद्धार्थनगर / एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*******************************************
आपरेशन तमंचा अभियान में एक अभियुक्त एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
==========
*थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर*
=========
*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे *आपरेशन तमंचा अभियान* के क्रम में व *सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* व *अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज* के पर्यवेक्षण में व *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर मय हमराह हे0का0 रविप्रताप उपाध्याय, का0 मनोज विश्वकर्मा व का0 अंगद कुमार सिंह जो रात्रिगस्त में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए परसोहन पुल के पास खड़ा है कि सूचना पर उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त मो0 रसीद पुत्र स्व0 बाले निवासी पश्चिम टोला (बिस्कोहर) थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 33 वर्ष को समय 02.10 बजे दिनांक 17.06.2021 को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
===========
मो0 रसीद पुत्र स्व0 बाले निवासी पश्चिम टोला (बिस्कोहर) थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
===========
1.उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
2. हे0का0 रविप्रताप उपाध्याय थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
3. का0 मनोज विश्वकर्मा थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
4. का0 अंगद कुमार सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
(News 17 india edited in chief vijay kumar mishra..)