Thu. Feb 6th, 2025

मु0वि0अ0 द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर/लक्ष्य पूरा करने को किया निर्देशित…

सिद्धार्थनगर /दिनाँक :-17 जून 2021

मु0वि0अ0 द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर/लक्ष्य पूरा करने को किया निर्देशित…

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दिनांक 17.6.21 को कृषि विभाग की संचालित कृषि उपकरण की फार्म मशीनरी एवं अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा कृषि भवन में सम्बन्धित पटल पर जा कर किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा
समीक्षा के दौरान पाया गया कि गत वर्ष को विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों पर अनुदान /सब्सिडी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नही हो सकी l रोटावेटर, सुपर सीडर एवम अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों के सापेक्ष अनुदान लेने हेतु इच्छुक किसानों की संख्या कम है । समीक्षा में पाया गया कि विभाग में प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमो में कमी की वजह से अधिकांश योजनाओं में उपकरणों में सब्सिडी हेतु प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की जा सकी।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा फार्म मशीनरी में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, टोकन जेनरेशन एवं सत्यापन की ऑनलाइन प्रक्रिया का गहनता से समीक्षा किया गया l उप-कृषि निदेशक को गत वर्ष में टोकन निकलते समय जमा शुल्क की वापसी कराने तथा चालू वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए करने के निर्देश दिया गया ।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..)

Related Post

You Missed