Sun. Jan 5th, 2025

मार पीट में मृत्यु कारित करने वाले वांछित अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

सिद्धार्थनगर/25/06/2021

मार पीट में मृत्यु कारित करने वाले वांछित अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

==============================
थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
===========
*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *श्री सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के कुशल पर्यवेक्षण में व *अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी* के कुशल निर्देशन में *छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी* जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 22.06.2021 को पंजीकृत 151/2021 धारा 304/323/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण 1.अजय पुत्र शिव शंकर चौधरी उर्फ सक्कर
2. विशाल पुत्र शिव शंकर चौधरी सक्कर सकिनान थुम्हवा भैया थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर थाना को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर महोखवा चौराहे से समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
==========
1.अजय पुत्र शिव शंकर चौधरी उर्फ सक्कर
2. विशाल पुत्र शिव शंकर चौधरी सक्कर सकिनान थूमहवा भैया थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
============
1. उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या
2. हेड कांस्टेबल दया शंकर पासवान
3. हेड कांस्टेबल रामकिशुन गौड़
4. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव
5.कांस्टेबल मोहम्मद नाजिस
6.कांस्टेबल जय हिंद यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post