Thu. Feb 6th, 2025

सिद्धार्थनगर :- अर्थ संवर्त फाउंडेशन (इ.एस.एफ) ने अपने साझेदार क्रिप्टोरिलीफ, आईकैट फाउंडेशन, कोविड इंडिया कैंपेन के द्वारा सिद्धार्थनगर जिले में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दिए गए…

सिद्धार्थनगर :- अर्थ संवर्त फाउंडेशन (इ.एस.एफ) ने अपने साझेदार क्रिप्टोरिलीफ, आईकैट फाउंडेशन, कोविड इंडिया कैंपेन के द्वारा सिद्धार्थनगर जिले में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दिए गए…blank

अर्थ संवर्त फाउंडेशन (इ.एस.एफ) ने अपने साझेदार क्रिप्टोरिलीफ, आईकैट फाउंडेशन, कोविड इंडिया कैंपेन के द्वारा सिद्धार्थनगर जिले में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दिए गए। साथ ही ई.एस.एफ ने ब्रीध इंडिया, राइट वॉक फाउंडेशन के साथ मिलकर ने जिले को 30 फ्लोमीटर्स का सहयोग भी दिया इस सहयोग से सिद्धार्थनगर जिले की कोविड से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी।

ई.एस.एफ नीति आयोग के अंतर्गत कॉविड 19 राहत कार्य के लिए अधिकृत एनजीओ है

अर्थ संवर्त फाउंडेशन और साझेदारों का इस प्रकार की महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है की कॉविड 19 की संभावित तीसरी लहर से लड़ने में देश की लड़ाई में कुछ योगदान हो सके इसीलिए अन्य स्वास्थ्य केंद्र और असप्तलो के लिए अन्य मेडिकल उपकरण का सहयोग देने में भी जुटा हुए हैं

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)

Related Post