बस्ती :- भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने गन्ना के दाम में वृद्धि एवम बकाया भुगतान को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन..
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra..
भारतीय किसान संघ लोग ने गन्ना के दाम में वृद्धि को लेकर दिये डीएम को दिया ज्ञापन ,विगत वर्षों में तेल की बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है डीजल का मूल्य 60/- रुपये से बढ़कर रुपये 95/- प्रति लीटर हो गया है। उर्वरक कीटनाशक मजदूरी आदि में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है। जिससे लागत मूल्य अधिक लग रहा है,अब किसान को गन्ना की खेती करना बहुत कठिन हो गया है। विगत 4 वर्षों से गन्ना का मूल्य यथावत है उसमे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है,क्षेत्र के गन्ना किसान घोर कठिनाई का सामना कर रहे है, जिसको देखते हुए अब गन्ना का मूल्य बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है।
भारतीय किसान संघ यह मांग करता है कि गन्ना का मूल्य को बढ़ाकर rs 500/- प्रतिकुंतल किया जाए ।
जनपद बस्ती में गन्ना किसानों का चीनी मिलों के जिम्मे गन्ना का पिछला भुगतान बाकी है ऐसे में किसानों के बार-बार मांगने पर ही भुगतान नहीं हो रहा है,अब जरूरी हो गया है कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र कराया जाए। जिससे गन्ना की खेती करने वाले किसानों को अर्थिक संकट का सामना न करना पड़े,अपना और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान संघ यह मांग करता है कि गन्ना मूल्य rs 500/- प्रति कुंतल किया जाए, तथा बकाया गन्ना का भुगतान तुरंत कराया जाए।
जिला अध्यक्ष डॉक्टर चक्रधर द्विवेदी भारतीय किसान संघ, यशोदा नंद पांडे जिला कोषाध्यक्ष, पंडित मुन्ना शास्त्री जिला उपाध्यक्ष,सहित अन्य लोगो ने गन्ना किसानों के मांगो को लेकर जिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा ।
(बस्ती से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट…)