थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 11.07.2021
आपरेशन तमंचा अभियान में एक अभियुक्त एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार….
रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे आपरेशन तमंचा अभियान के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में व रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 उपेन्द्र राय मय हमराह उ0नि0 सुभाष प्रजापति व का0 हरेकृष्ण जो वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए है नवडिहवा चौराहे पर सवारी गाड़ी से उतर कर बांसी बखिरा मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम मेहनुआ मोड़ की तरफ आ रहा है कि सूचना पर उ0नि0 उपेन्द्र राय मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त सलमान पुत्र तुफैल खान निवासी रुद्रनगर थाना रुधौली जिला बस्ती को समय 11.50 बजे एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. सलमान पुत्र तुफैल खान निवासी रुद्रनगर थाना रुधौली जिला बस्ती
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 उपेन्द्र राय थाना खेसरहा जनपद सि0नगर
2. उ0नि0 सुभाष प्रजापति थाना खेसरहा जनपद सि0नगर
3. का0 हरेकृष्णा थाना खेसरहा जनपद सि0 नगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)