दिनांक 19.07.2021
थाना शोहरतगढ़ / जनपद सिद्धार्थनगर
पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा 116 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 नफर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार….
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना शोहरतगढ़, सि0नगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.07.2021 को थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी की सयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्ता को अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/21 धारा 60/63 Ex ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण –*
116 शीशी अवैध नेपाली शराब
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ0नि0 सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर का0 अनुराग तिवारी चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ASI/GD प्रमोद कुमार एसएसबी 43वी. वाहिनी जी कम्पनी खुनुवां जनपद सिद्धार्थनगर HC/GD रामकुमार सिंह एसएसबी 43वी. वाहिनी जी कम्पनी खुनुवां जनपद सिद्धार्थनगर CT/GD अनिरुद्ध सिंह एसएसबी 43वी. वाहिनी जी कम्पनी खुनुवां जनपद सिद्धार्थनगर म.आ. रानी कौर एसएसबी 43वी. वाहिनी जी कम्पनी खुनुवां जनपद सिद्धार्थनगर
म.आ. नीशू यादव एसएसबी 43वी. वाहिनी जी कम्पनी खुनुवां जनपद सिद्धार्थनगर ।
( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)