Wed. Apr 9th, 2025

सदस्य विधान परिषद, सभापति विशेषाधिकार समिति, उ0प्र0 विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में बर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया…

सिद्धार्थनगर 22 जुलाई 2021

सदस्य विधान परिषद, सभापति विशेषाधिकार समिति, उ0प्र0 विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में बर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया…

सदस्य विधान परिषद, सभापति विशेषाधिकार समिति, उ0प्र0 विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता एवं सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, संतोष यादव (सन्नी), एवम राकेश कुमार पाण्डेय, सचिव अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई एवं सदस्य विधान परिषद शतरूद्र प्रकाश, अशोक धवन, मधुकर जेटली बर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया। बैठक में उपरोक्त के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग भी उपस्थित थे।
बैठक में सदस्य विधान परिषद, सभापति विशेषाधिकार समिति, उ0प्र0 विजय बहादुर पाठक द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारियो का परिचय प्राप्त किया गया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधिगणो द्वारा किये गये पत्राचार पर अधिकारियों द्वारा किये कार्यवाही/निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, आवश्यक साफ-सफाई की सूचना जनप्रतिनिधियों द्वारा दी जाती है के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बर्चुअल रूप से प्रतिभाग कर रहे सदस्य विधान परिषद श्री मधुकर जेटली ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि कोरोना के दौरान जनपद में कुल कितने लोगो की कोरोना से मृत्यु हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस संबध में विस्तृत जानकारी सदस्य विधान परिषद को दी गयी। इसके साथ ही बैठक में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। सदस्य विधान परिषद, सभापति विशेषाधिकार समिति, उ0प्र0 विजय बहादुर पाठक ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधिगणो का फोन रिसीव करेंगे। शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ एवं कार्यक्रमो के बारे में अवगत करायेंगे। सदस्यागणों द्वारा कोरोना टीकाकरण में अच्छा कार्य करने पर जिला प्रशासन की सराहना की गयी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सदस्य गणो को जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा समय≤ पर जारी शासनादेशो को जनपद स्तरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए तद्नुसार सदस्यो को समुचित सुविधाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु बैठको में निर्देशित किया जाता है तथा तत्क्रम में जानकारियां भी उपलब्ध करायी जाती है। जनप्रतिनिधियो द्वारा समय≤ पर दिये गये पत्रो को अंकित करने हेतु रजिस्टर/कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था समस्त कार्यालयाध्यक्षों के पास है।

उपरोक्त समीक्षा बैठक में सभी कार्यालयाध्यक्षो केा निर्देश दिए गए है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए पत्रों का अंकन रजिस्टर के साथ-साथ कम्प्यूटर में भी किया जाता है। जनप्रतिनिधियो से संबधित शिकायते अन्य विभागों में दी जाती है उसकी एक प्रति जिलाधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध करायी जाती है तथा उसका अंकन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर भी दर्ज किया जाता है। कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर केा देखते हुए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद द्वारा की गयी शिकायत सदन में निक्षेपित कर दिया गया है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उमेश चन्द्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…)

Related Post